Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: राजेश्वर महादेव बालाजी मंदिर, सांगानेर से महन्त श्री श्रवण लाल वैष्णव के मार्गदर्शन में खाटू श्याम यात्रा रवाना
Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: हर वर्ष की तरह ही आज दिनांक 15 मार्च 2024 को “राजेश्वर महादेव बालाजी मंदिर” सांगानेर , जयपुर (राजस्थान) से हजारों की संख्या में लोग खाटू में स्थित “श्री खाटू श्याम बाबा” की जय जयकार करते हुए , हाथ में श्री खाटू श्याम के 7 विशाल झंडो के साथ , मंदिर महंत श्री श्रवण लाल वैष्णव के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में पद यात्रा के लिए रवाना हुए ।